समाजसेवा की सीख के साथ हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन,
टैगोर कॉलेज निम्बी जोधा में सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती निम्बी जोधां के टैगोर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन बौद्धिक व सांस्कृतिक सत्र के साथ किया गया। कॉलेज के प्राचार्य बाबूलाल कंडावरिया ने बौद्धिक सत्र के दौरान विश्व हिंदी भाषा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों को बताया कि हिन्दी भाषा हमारी प्राचीन संस्कृति को दर्शाती है, जिसमें भारतीयों की विरासत बसी है, इस विरासत को सहेज कर रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने एनएसएस शिविर को समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया और जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह देवल ने मानव सेवा की सीख दी और शिविर में प्राप्त अनुभवों को आजीवन समाजसेवा में सहेजने को कहा।एनएसएस शिविर के समापन दिवस पर महाविद्यालय की छात्रा मोंटी कंवर को स्कूटी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर पंवार ने राष्ट्रीय सेवा योजना का वाक्य ‘मैं नही बल्कि आप’ के बारे मे बताते हुए कहा कि समाज सेवा में किसी प्रकार का संकोच नही करना चाहिए। इस अवसर पर मोहन लाल, माणकचन्द गोदारा, विशाल सिंह, रविन्द्र सिंह जोधा, भैंरू सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह पंवार, ईसुब तेली, नरेन्द्र सिंह आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।