वचनसिद्ध कर्मप्रधान संत लादूबाबा की 35वीं बरसी पर विभिन्न धार्मिक आयोजन 8 व 9 जनवरी को
लाडनूं (kalamkala.in)। वचनसिद्ध कर्मप्रधान संतश्री लादूदास महाराज की 35वीं बरसी पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां मेगा हाइवे के डीडवाना रोड पर लादूदास चौराहा पर स्थित बाबा लादूदास जी की बगीची में संत लादूदास सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। संस्थान के अध्यक्ष संतोष प्रजापत ने बताया कि बाबा लादूदास जी महाराज की यह 35वीं बरसी पौष सुदी नवमी संवत् 2081 (8 जनवरी 2025) बुधवार को आयोजित की जाएगी। बरसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांगलिया धूणी आश्रम पीठ के पीठाधीश्वर संत ओमदास जी महाराज रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि अड़कसर धूणी के पीठाधीश्वर श्री ओमदास जी महाराज पीठाधीश उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आयोज्य कार्यक्रमों में 8 जनवरी बुधवार रात्रि को भजन व जागरण 7:00 बजे से होगा। 9 जनवरी गुरुवार को सुबह 10.15 बजे समाधि पूजन किया जाएगा तथा प्रसादी व आशीर्वाद का कार्यक्रम गुरूवार को ही सुबह 11.15 बजे से होगा। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सभी जाति-धर्म के लोग आकर लोकसंत को अपनी आस्था व श्रद्धा की अभिव्यक्ति देंगे। इस दौरान बगीची में दिन भर मेला लगा रहेगा।