अपराधी हुए चौकन्ने, नागरिकों को मिलेगी राहत,
सीआई राजेश कुमार ने संभाला लाडनूं पुलिस थाने का कार्यभार
लाडनूं (kalamkala.in)। अब लाडनूं थाना क्षेत्र की समस्त कानून व्यवस्था का जिम्मा नए पदस्थापित सीआई राजेश कुमार डूडी के हिस्से रहेगा। गुरुवार को उन्होंने यहां पुलिस थाने में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। सीआई डूडी ने कार्यभार संभालते ही पुलिस थाने की गंभीर अपराधों की पेंडिंग फाईलें टटोलनी शुरू कर दी। वे क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के अपराधियों पर अंकुश और उनमें भय का संचार करने तथा आम आदमी को निर्भीक होकर बिना किसी बिचौलिए के सीधे अपनी बात पुलिस तक पहुंचाने के लिए बेखौफ बनाने के माहौल के लिए उनके प्रयास उनके मनोबल को देखते हुए निश्चित ही फलीभूत होंगे। सीआई डूडी अपने डीडवाना-कुचामन जिले के लिए नया नाम नहीं है। इन्होंने नजदीक के डीडवाना और उसके बाद मकराना जैसे पुलिस थानों में अपनी सेवाएं देकर अपनी छाप छोड़ी है। अब लाडनूं में वे अपने पुलिसिंग कौशल से कुछ नया अवश्य करके दिखाएंगे, ऐसी उम्मीद लोगों में बनी हुई है। लाडनूं पुलिस थाने में लम्बे समय से सीआई का पद रिक्त चल रहा था और थाने का प्रभार एसआई के भरोसे पर था। अब सीआई के रूप में राजेश कुमार के आने से अपराधी चौकन्ने हुए हैं और आम नागरिकों ने राहत महसूस कर रहे हैं।