लाडनूं सहित 7 शहरों की जलापूर्ति में 5 व 6 अक्टूबर को 24 घंटे रहेगी जलापूर्ति बाधित,
देशनोक में वॉल्व शिफ्ट करने के कार्य के कारण रखा जाएगा नहरी पानी बंद
लाडनूं/ डीडवाना (kalamkala.in)। लाडनूं सहित डीडवाना-कुचामन जिले के 7 शहरों परबतसर, मकराना, डीडवाना, डेगाना, लाडनूं, कुचामन व नावां में 5 व 6 अक्टूबर को जलापूर्ति बाधित रहेगी। नहर परियोजना के अन्तर्गत देशनोक पम्प हैडवर्क्स में नये स्वच्छ जलाशय के एम.एस. पाईप लाईन के मिलान कार्य हेतु 1500 एम.एम. बटरफ्लाई वॉल्व को शिफ्ट किया जाना है, इस कार्य में लगभग 24 घण्टे का समय लगने की सम्भावना है। इसी कारण 5 अक्टूबर शनिवार प्रातः 11ः30 बजे से दिनांक 6 अक्टूबर रविवार प्रातः 11ः30 बजे तक लगभग 24 घण्टों तक 7 शहरों पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी।
देशनोक से रहेगा पानी बंद
नागौर लिफ्ट परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत नागौर जिले के जायल व डेगाना क्षेत्र तथा सम्पूर्ण डीडवाना-कुचामन जिले के 7 शहरों (परबतसर, मकराना, डीडवाना, डेगाना, लाडनूं, कुचामन व नांवा) व 986 ग्रामों हेतु इन्दिरा गांधी नहर के शोधित पेयजल को देशनोक (जिला बीकानेर) में निर्मित हैडवर्क्स से पम्पिंग उपलब्धता के अनुसार आपूर्ति की जा रही है।देशनोक पम्प हैडवर्क्स में नये स्वच्छ जलाशय के एम.एस. पाईप लाईन के मिलान कार्य हेतु 1500 एम.एम. बटरफ्लाई वॉल्व को शिफ्ट किया जाना है, इस कार्य में लगभग 24 घण्टे का समय लगने की सम्भावना है। अतः 5 अक्टूबर शनिवार प्रातः 11ः30 बजे से दिनांक 6 अक्टूबर रविवार प्रातः 11ः30 बजे तक लगभग 24 घण्टों तक उपरोक्तानुसार क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी।