गैनाणा में गौशाला की गायों को खिलाए भरपेट तरबूज
लाडनूं। तहसील के ग्राम गैनाणा की श्री कृष्ण गौसेवा समिति की गौशाला में गायों को गर्मी से राहत पहुंचाने वाले और स्वास्थ्यवर्द्धक तरबूज भरपेट खिलाए गए। ये तरबूज थानेदार रामनारायण चोयल ने सुजानगढ से एक पिकअप भर कर भिजवाए थे। गौशाला की सभा गायों को ग्रामीणों ने एकत्र होकर ये तरबूज खिलाए और चोयल के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उसकी माता आशी देवी चोयल, पुत्र जसवंत चोयल, भाई पुरखाराम चोयल, रामेश्वर ठोलिया, काका पोकरराम डूकिया, मांगीलाल राहड़, गोविंद गुर्जर, गीता गुर्जर, शुभम जांगिड़, रवि जांगिड़, निखिल जांगिड़, गोविंद जांगिड़, राहुल जांगिड़, कैलाश प्रजापति बल्दू, नेमाराम प्रजापति मंगलपुरा, सीडीपीओ सिकरामा राम चोयल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।