लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय स्तर पर गठित सीए संगठन की ओर से लाडनूं क्षेत्र से हाल ही में चार्टर्ड एकाउंटेंट में नए फाईनल उतीर्ण रहे चार सफल युवाओं के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया। इनमें से पुनीत अग्रवाल का स्वागत सीए संगठन ने किया तथा शेष सीए उतीर्ण युवाओं के परिजनों के रूप में महेन्द्र सेठी, उम्मेद नाहर व विनोद बोकड़िया का अभिनन्दन किया गया। इन स्वागत-अभिनन्दन करने वालों में सीए संगठन के सीए सुरेश जाजू, नीतेश माथुर, नोरतन प्रजापत, रघुवीर पारीक, हर्ष दाधीच और बाबुलाल प्रजापत शामिल थे। गौरतलब है कि लाडनूं से निराली सेठी पुत्री महेन्द्र सेठी, लक्ष्य नाहर सुपुत्र उम्मेद-नीता नाहर, पुनीत अग्रवाल पुत्र राजू पंसारी एवं कीर्ति बोकड़िया पुत्री विनोद बोकड़िया ने चार्टेड एकाउंटेंट फाइनल परीक्षा पास की है। इन सभी होनहार विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के अनुरूप जीवन के नए व्यावसायकि क्षेत्र में प्रवेश के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।