लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के 26वें महाप्रयाण दिवस पर 17 जून को आचार्यश्री महाश्रमण के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता के लिज तेरापंथी सभा, लाडनूं द्वारा गंगाशहर जाने आने के लिए व्यवस्था की जा गई है। इस व्यवस्था के अनुसार लाडनूं से गंगाशाहर के लिए बस का प्रस्थान 17 जून को प्रातः 5.30 बजे पहली पट्टी स्थित भैया बगीची से रवाना की जाएगी। वहां से वापसी (गंगाशहर से लाडनूं) के लिए बस का प्रस्थान 18 जून को प्रातः 7.30 बजे, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान से किया जाएगा। इस यात्रा के लिए शुल्क के रूप में मात्र रु. 50/- प्रति व्यक्ति लिया जाएगा।गंगाशहर जाने के इच्छुक श्रावक-श्राविकाएं अपना नाम तेरापंथी सभा कार्यालय में कार्यालय-समय में 16 जून तक लिखवा सकते हैं। इसके लिए संपर्क सूत्र – श्री अनिल लोढ़ा- 9999060710