अब सेंसेटिव कंटेट को कर सकेंगे कंट्रोल
इंस्टाग्राम लाया यूजर्स के लिए एक नया फीचर, अब सेंसेटिव कंटेट को कर सकेंगे कंट्रोल
मेटा-स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है इस फीचर से अब आप सेंसेटिव कंटेट को कंट्रोल कर सकते है। यह फीचर आप को जल्द ही इंस्टाग्राम के नए अपडेट में देखने को मिल जाएगा।
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)।फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल इंस्टाग्राम अब अपने यूजर्स के लिए सेंसेटिव कंटेट को कंट्रोल करने के लिए एक नया फीचर ला रहा है। इस फीचर के तहत आप अब उन सेंसेटिव कंटेट को कंट्रोल कर सकते है, जिसे यूजर्स को सर्च करते हुए या रील देखते हुए या रिक्मडेशन के दौरान देखना पड़ता था। इंस्टाग्राम ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि इस अपडेट के साथ हम यह ऑपशन भी ला रहे है जिससे यूजर्स को सेंसेटिव कंटेट को कंट्रोल करने के लिए तीन ऑप्शन भी मिलेंगे। इन ऑप्शन में मोर, स्टैनडर्ड और लेस शामिल होगा।कमेंट कंट्रोल, प्रतिबंधित, ब्लॉक और म्यूट शामिल ।
इंस्टाग्राम ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए अधिक वाला विकल्प उपलब्ध नहीं है। इसके साथ-साथ हम कमेंट को कंट्रोल, बंद, ब्लॉक और म्यूट करने का भी ऑप्शन देंगे। हमें आशा है कि हम अधिक टूल प्रदान करेंगें, जिससे समय दर समय इंस्टाग्राम आपके लिए बेहतर काम करता जाएगा। इस बीच मेटा-स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब यूजर्स को अपनी प्रोफ़ाइल के शीर्ष पर तीन पोस्ट या रील तक पिन करने का ऑप्शन देगा। किसी पोस्ट को पिन करने के लिए यूजर्स एक इंडिविजुअल पोस्ट के ऊपर तीन डॉट्स आइकन पर टैप करना होगा और फिर पिन टू योर प्रोफाइल पर टैप करना होगा।