लाडनूं (कलम कला )। यहां पंचायत समिति परिसर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई बैठक में उपखंड स्तर के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में कुल 54 परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिन्हें दर्ज रजिस्टर किया और उनमें से 20 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। लंबित परिवेदनाओं को त्वरित निस्तारण के लिए उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस जनसुनवाई की मुख्य सचिव महोदया द्वारा वीसी के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई।