चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी कार्यक्रमों के श्रेष्ठ क्रियान्विति के लिए जिले में प्रथम रहा लाडनूं
विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 को किया जाएगा पुरस्कृत
Ladnun लाडनूं । kalamkala.in चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लाडनूं जिले में प्रथम रहा है। बीसीएमओ डॉ. मूलचंद चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में लाडनूं की संपूर्ण मेडिकल टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों से लाडनूं जिले में प्रथम स्थान पर रहा है। लाडनूं के मेडिकल टीम ने जिला स्तर के विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों यथा संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी,जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रस्तुति नियोजन दिवस आदि कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित कर लक्ष्य प्राप्त किया।
प्रधान, बीसीएमओ व एएनएम का करेंगे कलेक्टर सम्मान
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जिले में प्रथम आने वाली पंचायत समिति को दो लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है तथा
खंड में 1 ग्राम पंचायत प्रथम आने पर पचास हजार रूपयों का पुरस्कार दिया जाता है। इसी के तहत जिले में लाडनूं पंचायत समिति को आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रथम आने पर तथा
ग्राम पंचायत सुनारी को खंड लाडनूं में प्रथम आने पर पचास हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। यह पुरस्कार जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर द्वारा दिया जाएगा। जिला स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस समारोह में लाडनूं के प्रधान हनुमान मल कासनियां, बीसीएमओ डॉ. मूलचंद चौधरी, ग्राम पंचायत सुनारी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भंवरी चौधरी को सम्मानित किया जाएगा।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलचंद चौधरी ने लाडनूं के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों, एएनएम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल टीम एवं अन्य फील्ड कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि भविष्य में अधिक मेहनत की जाकर लाडनूं को चिकित्सा सेवाओं एवं स्वास्थ्य सूचकांक में प्रथम बना रखा जाएगा। ग्राम सुनारी उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम भंवरी देवी चौधरी ने प्रथम आने पर सभी ग्रामवासियों, आशा कार्यकर्ताओं आदि का आभार व्यक्त किया है।