टैगोर कॉलेज निंबी जोधा को बनाया गया महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का परीक्षा केंद्र.
लाडनूं । kalamkala.in टैगोर संस्थान के निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने बताया कि टैगोर कॉलेज निंबीजोधा को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा सत्र 2022 से परीक्षा केंद्र बना दिया गया है l टैगोर कॉलेज के प्राचार्य बाबूलाल कंडावरिया ने बताया कि दूर-दराज के गांव से आने वाले विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए अन्यत्र जाते थे तो बहुत परेशानियां होती थी अब कॉलेज में ही परीक्षा सेंटर होने से उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा l इस अवसर पर निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ,प्राचार्य बाबूलाल कंडावरिया, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह सिंधु ,सूर्य प्रकाश सिखवाल सभी ने अभिभावकों व बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित लोगों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी l