सीकर के पलसाना में स्थित सिंघानिया ग्लोबल एकेडमी में 3 राज बटालियन,एनसीसी सीकर द्वारा आयोजित JD ग्रुप का ATC CAMP का आयोजन हुआ l
3 राज बटालियन एनसीसी सीकर के कर्नल अरविन्द ऋषि ने कैंप में बेस्ट कैडेट्स को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l
Ladnun टैगोर स्कूल nimbi jodha के एनसीसी कैडेट् कान सिंह राठौड़ को कैंप में बेस्ट JD कैडेट् के रूप में गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया l टैगोर स्कूल की केडेट ज्योति तरड को पोस्टर मेकिंग में अव्वल रहने पर प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया l
इसी के साथ ADM साहब कर्नल अरुण जी बैंसला ने बेस्ट CTO के रूप उत्कृष्ठ सेवा कार्य करने हेतु टैगोर स्कूल के एनसीसी अधिकारी रविन्द्र सिंह जोधा को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया l
संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत व प्रधानाचार्य गोपाल सिंह सिंधु ने सभी टैगोरियंस को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की l