लाडनूं । स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा 28 जून मंगलवार को स्व. डॉक्टर भगवान सिंह राठौड़ के जन्म दिवस के उपलक्ष में उनकी पुण्य स्मृति में “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का कार्यक्रम रखा गया है। भारत विकास परिषद के प्रकाश सोनी ने बताया कि “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 5 बजे महिंद्रा ट्रैक्टर्स एजेंसी (गोदारा ट्रैक्टर्स) निम्बी रोड़, वीर तेजा कॉलोनी लाडनूं से स्टार्ट होगा।