नागौर के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ*
नागौर। राज्य के अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर नागौर शहर में स्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय न्यू मानसरोवर विस्तार कॉलोनी नागौर का 1 जुलाई 2022 से विद्यालय प्रारम्भ हो चुका है। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु विद्यालय समय में पहुंच कर या जिला अल्पसंख्यक कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर नागौर से प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, ईसाई, बौद्ध, मुस्लिम, सिख, पारसी) के बच्चों का निशुल्क प्रवेश हो रहा हैं। इस विद्यालय में बच्चों को रहने के लिये आवास, भोजन, नाश्ता, किताबें, खेलकूद सामग्री, पोशाक, जूते, मौजे एवं अन्य आवश्यक सामग्री अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा बिल्कुल निःशुल्क प्राप्त होंगी।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उस्मान खान ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों व दूर-दराज ढ़ाणियों में कार्यालय द्वारा गठित टीम के द्वारा डोर टू डोर सम्पर्क किया जा रहा है और प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों व छात्रों का अच्छा रूझान प्राप्त हो रहा हैं व प्रतिदिन अभिभावक एवं छात्र विद्यालय का अवलोकन करते हुए प्रवेश ले रहे है। प्रवेश लेने वाले स्थानीय एवं निकट के गांवों के अतिरिक्त दूर दराज के गांव जैसे शेरानी आबाद, तरनाऊ, रूण, झुझण्डा के छात्रों ने भी विद्यालय में प्रवेश लिया। विद्यालय की क्षमता 120 छात्रों को प्रवेश देने की है।
अधिक जानकारी के लिये कार्यालय फोन नं. 01582-240012 / 9928820088 पर संपर्क कर सकते हैं।