लाडनूं (अबू बकर बल्खी)। जमीअत अहले हदीस संस्था लाडनूं व शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान एवं मेड़तियान सिलावट समाज लाडनूं के सहयोग से तेली रोड़ पर विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाडनूं शहरी क्षेत्र सहित आसपास के गांवों से आए लोगों की नेत्र जांच, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर आदि की जांच नि:शुल्क की जाकर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 90 मरीजों को निःशुल्क जांच एंव परामर्श लाभ प्रदान किया तथा 55 मरीजों का नेत्र के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। सभी चयनित रोगियों कहां जयपुर में नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर 100 लोगों को मेड़तियान सिलावट समाज की और से निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया।
मेड़तियान सिलावट समाज भवन में आयोजित नेत्र शिविर में डॉ. अदिति, डॉ. दीर्घा पारीक, डॉ. शांति प्रिया, नर्सिंग कर्मी सुनील, दीपा व पूजा पारीक ने सेवाएं दी। इस अवसर पर मेड़तियान सिलावट समाज के अध्यक्ष सलीम बल्खी, महबूब आलम, हाजी अब्दुल शकूर, मोहम्मद शफी बाबू, हाजी ज्यान मोहम्मद, अब्दुल सत्तार बल्खी, मास्टर अब्दुल सलाम सोलंकी, रमजान खिलजी, मोहम्मद अयूब बल्खी, हाजी निवाज मोहम्मद, अब्दुल रशीद, हाफिज मोहम्मद जावेद, हाजी यासीन खान मोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।