*पौधे वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ*
जसवंतगढ़(लाडनूँ):-स्थानीय श्याममंदिर मे हरा भरा राजस्थान मुहिम के तहत 4100 पौधे वितरित कर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,इस दौरान भामाशाह रामचंद्र तोषनीवाल, गजेंद्र सिंह ओडिट जिलाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल, भंवर लाल रेंजर, जगदीश प्रसाद घिंटाला, नंद किशोर तापड़िया, सीताराम, गौरी शंकर उपाध्याय, दिनेश पाराशर, प्रकाश गुर्जर व ओम प्रकाश सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर आओ पेड़ लगाओं मुहिम कसुम्बी के रजनीश शर्मा ओर छात्र नेता आलोक घिंटाला के नेतृत्व मे वृक्षारोपण हेतू एक वाहन पौधे क्षेत्र के लिए रवाना भी किये गये. डॉ. ललित सोमानी नें बताया कि कमल लाहोटी की प्रेरणा से पौधे वितरित किये. ये अभियान जारी रहेगा।