लाडनूं (अशरफ खान)। पिछले दो दिनों से मीठड़ी ग्राम पंचायत के राजीव गांधी भवन में कृषकों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा योजनांतर्गत निःशुल्क मिनीकिट वितरण किये गए। कृषि पर्यवेक्षक इंद्रा शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से मीठड़ी पंचायत के गांवो के लिए एचएचबी-67 आईएमपी 1.5 किलोग्राम के मिनीकिट की उपलब्धता करवाई गई है। हमारा लक्ष्य 200 से 250 मिनीकिट बांटने का है। दो दिनों में 200 से अधिक मिनीकिट्स का वितरण किया जा चुका है। सरकार द्वारा मूंग बीज के किट उपलब्ध होने पर उनका भी वितरण पूर्व सूचना से करवाया जाएगा। कृषि पर्यवेक्षक इंद्रा शर्मा ने बताया कि महिला मुखिया का जनाधार कार्ड व आधारकार्ड रजिस्टर कर प्रत्येक महिला कृषक को उपलब्ध करवाया गया है। इस मुहिम में कृषि पर्यवेक्षक इंद्रा शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी ताराचन्द बलाई, गौतम सैन, महेंद्र जांगिड़ मौजूद रहे।