Ladnun । panchayat samiti सभागार में विधायक मुकेश भाकर द्वारा मंगलवार को की गई जनसुनवाई में सैंकड़ों की तादाद में लोग उमड़े। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आई जनता ने विधायक के समक्ष सबसे अधिक पेयजल सम्बंधी समस्याएं उठाई तथा बिजली को लेकर भी लोगों ने असंतोष प्रकट किया। सभी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए विधायक भाकर ने निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क ने कहा कि अनेक सरकारी विभागों के अधिकारी आमजन की सुनवाई बिलकुल ही नहीं कर रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य कैलाश निठारवाल ने विधायक को बताया कि डिस्कॉम कार्यालय में आम आदमी की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। अपने बिल में सुधार करवाने के लिए यहां लोग चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन कार्यालय में भी अधिकारी और कर्मचारियों के नदारद रहने से सबको निराश होना पड़ रहा है। विधायक ने निर्धारित समय तक जन सुनवाई की और जब वे सभागार से बाहर निकले तो वहां बड़ी तादाद में खड़े लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपनी-अपनी समस्याएं प्रस्तुत की, जिन्हें विधायक ने तल्लीनता से सुना और तत्काल अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
महिला शौचालय को लेकर प्रदर्शन
जनसुनवाई के दौरान आए सदर बाजार क्षेत्र से आए एक व्यापारी सांवरमल शर्मा ने विधायक भाकर को बताया कि शहर में बाजार में किसी भी प्रकार की प्रसाधन सुविधाएं नहीं होने से महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वे अपने साथ एक महिला का पुतला लेकर आए, जिसके गले में एक तक्ष्ती लगी हुई थी, जिस पर अंकित था, ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ- मगर सदर बाजार लाडनूं में महिला शौचालय तो बनवाओ’’। उन्होंने बताया कि पहली पट्टी व मुख्य बाजार के आसपास इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए आने वाली महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सदर बाजार में पहली पट्टी के आस-पास सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग की। इस पर विधायक ने नगर पालिका ईओ मघराज डूडी को अविलम्ब मौका देख कर इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। पशुपालक प्रशिक्षण का प्रचार-प्रसार हो
जनसुनवाई में पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने विधायक को ज्ञापन देकर कसूम्बी अलीपुर में विद्युत लाईन व डीपी की क्षमता बढाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कसूम्बी में बालाजी मंदिर के पास में 25 केवीए की डीपी लगी हुई है। उससे विद्युत सप्लाई में वोल्टेज की समस्या आ रही है, जिससे लोगों को विभिन्न दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस डीपी में थ्री फेस की लाईन नहीं डाली जा रही है, इससे 3फेज कनेक्शन देने में परेशानी आ रही है। करीब 700 मीटर थ्री फेज लाईन दिलवाने और डीपी को 63 केवीए की रखवाने से समस्या हल हो सकती है। इसाके अलावा बाकलिया पशु विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण से पूर्व प्रचार-प्रसार का अभाव बताया गया और पशुपालकों ने इस केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों पर प्रशिक्षण से पूर्व पशुपालकों को जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया। वहां कार्यरत कर्मचारियों को व्यापक प्रचार के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी हुई समस्याएं भी सामने आई। जन सुनवाई के दौरान खादी ग्रामोद्योग संस्था की जमीन को खुर्दबुर्द करने, जसवंतगढ में स्थित सार्वजनिक तालाब पर तालाबंदी के सम्बंध में भी लोगों ने समस्याएं उठाई। इस मौके पर लाडनूं उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर, विकास अधिकारी राजेश्वरी देवी, नगर पालिका ईओ मघराज डूडी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नोरतनमल रैगर आदि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा पार्षद व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।