Download App from

Follow us on

मृतक आश्रिता को मिला पांच लाख का डीडी मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

नागौर।मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत नागौर में पहला डीडी दिवंगत जब्बरसिंह की आश्रिता को जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देषानुसार तहसीलदार मकराना ने सौंपा। नागौर जिले में उक्त योजना के तहत यह पहला डीडी सौंपा गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि मकराना तहसील के दिरढाणी, गुढ़ा गांव के निवासी जब्बरसिंह की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। दिवंगत जब्बरसिंह मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में बीमित थे, इसलिए परिजनों द्वारा किए गए आनलाइन आवेदन पर परियोजना निदेषक, एमसीबीडीवाई सुनील कुमार बंसल की ओर से पांच लाख रूपए का क्लेम भुगतान स्वीकृत करते हुए पांच लाख रूपए की राषि का डीडी कार्यालय, जिला कलेक्टर, नागौर को भिजवाया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया ने बताया कि दिवंगत जब्बरसिंह की आश्रिता मांगू कंवर को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम की राषि पांच लाख रूपए का चैक तहसीलदार मकराना ने गुरूवार को सौंपा।

जानिए क्या है योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित सभी परिवार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्र हैं। उक्त योजना के तहत बीमित परिवार के सदस्य की दुर्घटना में मौत होने पर पांच लाख रूपए की राशि आश्रित को देय है। वहीं दुर्घटना में हाथ पैर या आंख जैसे दो अंग की पूर्ण क्षति पर 3 लाख रूपए तथा दुर्घटना में हाथ पैर या आंख जैसे एक अंग की पूर्ण क्षति पर एक लाख रूपए की बीमित राशि क्लेम करने पर देय है।

योजना के अन्तर्गत लाभ कब देय होंगे

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अतर्गत निम्नांकित दुर्घटनाओं में बीमित परिवार के सदस्य सदस्यों की मृत्यु अथवा अन्य शारीरिक क्षतियों की दशा में योजना के प्रावधानों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में हुई क्षति का आशय किसी भी ऐसी शारीरिक चोट से है जो किसी बाह्य, हिंसात्मक एवं दृश्य माध्यम द्वारा लगी हो। शारीरिक चोट सन्दर्भित दुर्घटना से ही उत्पन्न हुई होनी चाहिए एवं दुर्घटना से पूर्व अस्तित्व में नहीं होनी चाहिए। मृत्यु क्षति का सीधा संबंध (proximate cause) दुर्घटना से होने पर ही योजना के भुगतान देय होगा। उदाहरणार्थ मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लाभ निम्न प्रकार की दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु क्षति पर देय होंगे।

1. सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु क्षति
2. ऊँचाई से गिरने के कारण होने वाली मृत्यु क्षति
3. मकान के दहने से होने वाली मृत्यु क्षति
4. डूबने के कारण होने वाली मृत्यु क्षति
5. रासायनिक द्रव्यों के छिडकाव के कारण
6. बिजली के झटके से होने वाली मृत्यु क्षति
7. जलने से होने वाली मृत्यु क्षति

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy