राष्ट्रपति कोविंद ने युवा सम्मेलन में देश के युवाओं को देश का भविष्य बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारतीय युवाओं ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से कई स्टार्टअप की नींव रखी है।
नई दिल्ली। भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 9 जुलाई 2022 को दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘माई होम इंडिया’ द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लिया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि देश का भविष्य युवाओं के उद्यम और दृढ़ संकल्प पर निर्भर करता है कि उनकी प्रतिभा और क्षमता देश को गौरवान्वित करने में विशेष भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य दोनों होते हैं। उन्होंने कहा, ‘उनकी प्रतिभा और क्षमता देश को गौरवान्वित करने में विशेष भूमिका निभाती है। इसलिए यह कहना उचित होगा कि आज का युवा कल का इतिहास निर्माता है।’
‘हम जानते हैं कि भारत में दुनिया में किशोरों और युवाओं की सबसे बड़ी आबादी है। इसे ‘जनसांख्यिकीय लाभांश’ (demographic dividend) कहा जाता है जो हमारे देश के लिए एक अवसर है। हमें इस अवसर का लाभ उठाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हमारे युवा देश के विकास और प्रगति में अधिकतम योगदान दें। हमारे देश का भविष्य युवाओं के उद्यम और दृढ़ संकल्प पर निर्भर करता है।’