लाडनूं की सोनम पाटनी अभिनीत फिल्म बाबुल थारी लाडली 22 जुलाई को हो रही है रिलीज
लाडनूं।kalamkala.in अनेक राजस्थानी व हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी जानी-मानी राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री लाडनूं की सोनम पाटनी की मुख्य भूमिका में अभिनीत फिल्म निर्माता निर्देशक जुगल नायक की 9-वंडर्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म बाबुल थारी लाडली इस 22 जुलाई शुक्रवार से सिनेमागृहों में प्रदर्शित हो रही है।
बेटियों को बचाने व पढ़ाने के संदेश के साथ सामाजिक पारिवारिक पृष्ठभूमि में सरल राजस्थानी भाषा में बनी इस मार्मिक फिल्म में सोनम पाटनी के साथ राजस्थानी फिल्मों के विख्यात अभिनेता राज जांगिड़ व युधिष्ठिर सिंह भाटी, आर्यन माहेश्वरी, वंदना राने जोगी, दीपमाला, धर्मेश नायक,मुस्कान, रक्षा गुप्ता, अंजली पारीक, मोनू शर्मा, संतोष कंवर, बलवीर राठौड़, ने अभिनय किया है।
फिल्म का फिल्मांकन मुंबई व राजस्थान के सूरजगढ़ तथा चिड़ावा में किया गया है।
मुंबई रंगमंच व फिल्मों के विख्यात निर्देशक जुगल नायक के निर्माण व कुशल निर्देशन में बनी इस फिल्म के सह निर्माता जयश्री मित्तल, नरसी कुलरिया, संगीतकार मिलन हरीश मनीष शर्मा, गीतकार बासित उमर जुगल नायक, छायाकंन मन्नु जाला व राजेश नायक, फाइट निर्देशक मास्टर हेमराज लिंबू राजा कुरेशी, व नृत्य अश्विन कुमार व नरेश शिकारी है।
फिल्म के निर्माता व निर्देशक जुगल नायक ने बताया कि फिल्म को देश के अनेक छविगृहों में क्रमशः प्रदर्शित किया जायेगा उन्होंने कहा कि फिल्म के सभी कलाकारों ने अपनी भुमिका में श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया है और आशा है फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी और राजस्थानी फिल्म जगत में सफलता के नये कीर्तिमान बनायेगी।