लाडनूं ladnun टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल निंबी जोधा में राजस्थान बोर्ड के माध्यमिक परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मुख्य अतिथि लाडनूं थानाधिकारी श्री राजेंद्र कमांडो के द्वारा माल्यार्पण व साफा बंधन कर सम्मान किया गया l
विद्यालय के छात्र सचिन मंडा पुत्र श्री जयराम मंडा, गैनाना निवासी ने 96. 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील का मान बढ़ाया l इस अवसर पर अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य श्रीराम जी खीचड़, दीपक बोहरा, समाजसेवी तेजराज सिंह जोधा उपस्थित रहे l थाना अधिकारी ने अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे विद्यालय का चयन करने पर धन्यवाद दिया और बच्चों को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया l विद्यालय में 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 20 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया l संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने विद्यालय का 100% परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी l इस अवसर पर सूर्यप्रकाश सिखवाल, गोपाल सिंह सिंधु, विशाल सिंह, शेर सिंह, चेनाराम कड़ेला, राकेश सोनी और विद्यालय के छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे l