लाडनूं में कल शुक्रवार को साढे चार घंटे बिजली बंद रहेगी
लाडनूं। kalamkala.in शहर के सुनारी रोड फीडर पर आवश्यक मेंटीनेंस का कार्य होने की वजह से 22 जुलाई शुक्रवार को साढे चार घंटे बिजली बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे से 11 बजे तक सुनारी रोड फीडर में रखरखाव कार्य किए जाने के कारण जावा बास, संपूर्ण सुनारी रोड, गुर्जरों का बास, महिमा मेडिकल एरिया, सिक्का की ढाल, लोहारगाडा एरिया आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।<span;>