लाडनूं में गोवंश व सुवरो से परेशान आम नागरिक कल उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।
लाडनूं । गोवंश व सुवरो से परेशान आम नागरिक 14 जुलाई को सुबह 11:00 बजे उपखंड अधिकारी को गो वंस और सुवरो के लिए निजात हेतु एक ज्ञापन दिया जाएगा ।समाज सेवी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आज जो दूसरी पट्टी में धनराज सिधी के साथ हुआ ऐसा वापस नहीं हो क्योंकि आए दिन दुकानों में यह सांड लड़ते हुए घुस जाते हैं तोड़फोड़ करते हैं गाड़ियों मोटरसाइकिल आने जाने वाले लोगों को बस स्टैंड पर राहु गेट मंदिर के आसपास वह अनेक जगह रोज सांड के द्वारा घटनाएं की जा रही है, वही सुवरो द्वारा खेतो फसल को नुकसान पहुंचा रहे है, गलियों में भी इनकी वजह से भयंकर गंदगी फैली हुई है।