लाडनूं में यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन।
20 मरीजों ने लिया चिकित्सा परामर्श का लाभ
अबूबकर बल्खी
लाडनूँ kalam kala.in स्थानीय तेलीरोड़ मदरसा फैजुल उलूम बौपारियान लाडनूँ में कपिगं थेरेपी से यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयं जिसमें 20 मरीजों ने निःशुल्क परामर्श एंव कम लागत की कपिंग थेरेपी का लाभ लिया। शिविर में जोधपूर से यूनानी विशेषज्ञ व हिजामा एक्सपर्ट डॉ. दिलशाद अली बल्खी व हाफिज मुहम्मद जावेद बल्खी ने सेवाएं दी।
बल्खी के अनुसार यूनानी रेजिमेंनल थैरेपी हिजामा से शरीर का गदां रक्त बाहर निकाला जाता है यह हिजामा प्राचीन पद्धती व यूनानी दर्द के लिये रामबाण ईलाज साबित हुई है जिसे अब बडी़ तैजी से अपनाया जाने लगा है। यह जोडो़ के दर्द , गठिया, कमर दर्द, सायटिका, सर्वाइकल पेन, माइग्रेन, चर्म रोग, बालो का असमय झड़ना, लक़वा व विभिन्न रोगो में लाभकारी पद्धति है।
लाडनूं में यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन। 20 मरीजों ने लिया चिकित्सा परामर्श का लाभ https://t.co/5YB8SPcYzJ
— kalam kala (@kalamkalanews) July 23, 2022