लाडनूं में वाहन चोरी की अन्तरराज्यीय गैंग से जुड़े दो और आरोपी पकड़े
पकड़े गए आरोपी वाहनों के पुर्जे निकालने व बेचने का करते थे काम
लाडनूं। लाडनूं पुलिस ने 32 बाईकों सहित पकड़े अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी के वाहनों के पार्ट्स खरीदने व बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों से चोरी के वाहनों के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। इस प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी में पकड़े गए ये दोनों आरोपी चोरी के वाहनों के पार्ट्स की अदला-बदली करने तथा खरीदने व बेचने का काम करते थे।
उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर चोरी के वाहनों के सम्बंध में कार्यवाही की थी और विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से चुराये गये 32 वाहन बरामद कर तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये थे। इस प्रकरण में चोरी गये वाहनों के पार्ट्स निकालकर अदला-बदली करने व बेचने की बात सामने आई थी। तीनों चोरी के आरोपियों का पीसी रिमाण्ड लेकर की गई पूछताछ में दुपहिया वाहनों के पार्टस निकालकर अदला-बदली करने व बेचने की बात सामने आई और पता लगाया और फिर 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार मुल्जिमों में भंवर लाल पुत्र आशाराम प्रजापत कुम्हारों को बास और राजा पुत्र मोहम्मद बिसायती निवासी स्टेडीयम के पास लाडनूं से चोरी के दुपहिया वाहनों के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में लगी पुलिस टीम में सीआई राजेन्द्रसिह के साथ एचसी गजेन्द्रसिंह, एचसी दशरथसिहं, सिपाही सुरेन्द्र, कमलेश, रामधन व बाबूलाल शामिल रहे।