लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। यहां बस स्टेंड स्थित खांडल विप्र भवन (प्राचीन खाकीजी की बगीची व नृसिंह भगवान मंदिर) स्थित हनुमान मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यह आयोजन श्रद्धालु जनों द्वारा विश्व कल्याण और देश में अमन-चैन की भावना तथा धार्मिक सद्विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया।