सुनारी गांव में जुआ खेलते तीन को पकड़ा, 15300 की जुआराशि जब्त
लाडनूं। kalamkala.in लाडनूं पुलिस द्वारा अवैध जुआ-सट्टा पर नियंत्रण के लिए की जा रही प्रभावी कार्यवाही के तहत जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 15 हजार 300 रूपये की जुआ राशि जब्त है। ये तीनों जुआरियों को ग्राम सुनारी के बस स्टैंड से गिरफ्तार गया है।
ये जुआरी ग्राम सुनारी में ताश के पत्तों पर रूपयों का दांव लगा कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान यह कार्यवाही की। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा व वृताधिकारी गोमाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह व उनकी टीम ने नजदीकी ग्राम सुनारी में अवैध जुआ-सट्टा की धरपकड़ की। इस जुए के बारे में मुखबिर से इतला मिली थी कि ग्राम सुनारी में बस स्टैण्ड
के पास कुछ युवक ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे हैं। इस इत्तला पर थाना से
रखानाशुदा गश्ती दल को इतला कर मौके पर भेजा गया, तो 3 युवक ताश पत्ती पर रूपयों का दांव लगा कर जुआ खेल रहे थे, जिन्हे दबोचा जा कर ताश पती की 1 जोड़ी व 15,300 रूपये की
जुआ राशि जब्त की गई। इन गिरफ्तार किए गए मुल्जिमानों में अर्जुन सिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत, मगाराम पुत्र केशराराम जाट तथा राजुराम पुत्र श्री मांगीलाल मेघवाल सभी निवासी सुनारी (लाडनूं) हैं। इस समस्त कार्यवाही करने वाले पुलिस दल में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एचसी गजेन्द्रसिंह, सिपाही सुरेन्द्रसिंह, बाबूलाल, रामधन, कमलेश कुमार, रामदयाल, महिला सिपाही किरण शामिल रहे।