लाडनूं में तीन कार्टनों में भरे देसी शराब के 144 पव्वे बरामद, आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भागा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने थानाधिकारी महीराम विश्नोई के नेतृत्व में दबिश देकर 3 कार्टन में भरी हुई 144 पव्वे अवैध देसी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन मुल्जिम मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-19/54 के तहत मामला दर्ज कर जांच और मुलजिम की तलाश शुरू की है। 2 अप्रेल को थानाधिकारी महीराम विश्नोई मय जाप्ता गश्त पर निकले और प्रातः 4.30 बजे लाडनूं में सुजानगढ पुलिया के पास पहुंचने पर वहां पुलिया के साईड में एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा दिखायी दिया, जिसके पास कार्टन रखे हुये थे। पुलिस का वाहन रोके जाने पर वह व्यक्ति वहां से भाग गया। पीछा करने पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में भाग गया। काफी तलाश पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। उसके तीन कार्टन वहीं पड़े थे। कार्टन को खोल कर चैक करने पर उसमें प्लास्टिक के देशी शराब के 48 पव्वे मिले, जिन पर ढोला मारू देशी शराब का लेबल लगा था। तीनों ही कार्टनों में देशी शराब के ढोला मारु ब्रांड के 48-48 पव्वे मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात मुलजिम की तलाश कर दी है। मामले का अनुसंधान हेड कांस्टेबल गोपाल राम को सौंपा गया है।