अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की कार्रवाई में 2.520 किगा अवैध डोडा पोस्त पाउडर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के रूप मे डोडा पाउडर और उसकी बिक्री से प्राप्त राशि सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना व वृत्ताधिकारी मूंडवा धन्नाराम के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना मूंडवा के थानाधिकारी रिछपालसिंह ने मय टीम तथा डीएसटी टीम नागौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजूराम के कब्जे से 2 किलो 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पाउडर एवं डोडा पोस्त पाउडर विक्रय से प्राप्त कुल 6050 रूपये नगद बरामद किये गये। थाना अधिकारी रिछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस थाना मूंडवा मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को राजूराम पुत्र शैतानराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी चवरी का बास, ईनाणा पुलिस थाना मूंडवा को सरहद मूंडवा स्थित गुरू कृपा होटल के सामने से दस्तयाब किया। आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पाउडर एवं डोडा पोस्त पाउडर विक्रय से प्राप्त कुल 6050 रूपये नगद जब्त किये जाकर पुलिस थाना मूंडवा में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त कार्यवाही में मूण्डवा थानाधिकारी रिछपालसिंह, धर्मपाल मीणा उ.नि. डीएसटी नागौर, किशोरराम हैड कानि. मूण्डवा, छोटाराम कानि. मूण्डवा, कानाराम चालक कानि. मूण्डवा, रामकुंवार बागडा कानि. नागौर, सुरेश कानि. नागौर, बजरंगलाल चालक कानि. नागौर मय टीम का विशेष योगदान रहा।
