लाडनूं के दिलीप सोनी ने कर्जे से दु:खी होकर रची लूट की कहानी,
पुलिस ने साइकोलॉजी से पहचान किया खुलासा, दिलीप गिरफ्तार हुआ
मेड़ता/लाडनूं। पुलिस ने लूट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करके वारदात का खुलासा करते हुए लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले लाडनूं के दिलीप सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी दिलीप सोनी ने अत्यधिक कर्जा होने पर लूट की मनगढंत झूठी कहानी बनाई थी। उसने मेड़ता रोड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले इस स्वर्णकार दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट के इस मामले में एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर राजेश मीना तथा वृताधिकारी नरेन्द्रसिंह मीणा मेडता शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी मेड़ता रोढ राजपालसिंह उ.नि. ने मय टीम द्वारा लूट की सूचना देने के इस प्रकरण में प्रार्थी से मनोवैज्ञानिक तरीके व गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि प्रार्थी द्वारा सोने का व्यापार में उधारी ना चुकाने के कारण मनगढंत लूट की कहानी रचकर झूठा प्रकरण दर्ज करवाया है। इस पर प्रार्थी दिलीप कुमार सोनी निवासी लाडनूं को झूठा प्रकरण दर्ज करवाने पर गिरफ्तार किया गया।
यह रची गई वारदात की कहानी
घटनानुसार 12 मई को प्रार्थी दिलीप कुमार पुत्र चन्द्रमान जाति सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी लाडनूं ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं 11 मई को लाडनूं से रवाना होकर रेण व मेडतारोड पहुंचकर सोने की लूंग वाली सप्लाई के लिए मेडतारोड आया था। वहां योगेश सोनी (गणपति ज्वैलर्स) मेडतारोड को कुछ सोने की लूंग, बालियां दी व दोपहर 1.30 बजे फिर हुण्डाई कार से वापिस लाडनूं के लिए रवाना हुआ। डाबरियानी पुलिया के पास एक मोटरसाईकिल व एक सफेद कार आयी, जिसमें 5 व्यक्ति थे। उन व्यक्तियों के पास पिस्टल थी। हथियार पिस्टल की नोंक पर उन्होंने मेरी ही कार में मुझे पीछे की सीट पर बैठाकर एक आदमी ने कार चलाई व दूसरा मेरे पास मेरी कनपटी पर पिस्तौल तान कर बैठा रहा। वह मुझे डाबरियानी पुलिया से लेकर डेह सरहद में गाड़ी रोककर मेरी कार के कागजात आरसी व इंश्योरेंश और सोने की लूंग व बालियां 190 ग्राम वजन व 35 हजार रूपया नकद लूटने के साथ ही हाथ में पहना हुख एक चांदी का कड़ा भी खोलकर ले गये। मुझे कार में बंद कर कार की चाबी व मेरा मोबाईल स्विच ऑफ करके बाहर सड़क पर फेंक कर गये। वे सभी बदमाश डेह सरहद से सफेद कार लेकर नागौर शहर की तरफ भाग गये। इस रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 71/2023 धारा 143, 365, 392 में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी मेड़ता रोड ने प्रारम्भ किया गया, जिसमें पूरी घटना ही झूठी पाई गई। इस पर दिलीप कुमार पुत्र चन्द्रभान जाति सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी लाडनूं को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह उनि, एचसी रामप्रकाश चौकी रेण, सिपाही राजुराम, प्रेमाराम, हरेन्द्र गोदारा, पूर्णप्रकाश, भागीरथ चालक व चौकी रेण के सिपाही रामनिवास शामिल रहे।