गैनाणा बस स्टेंड पर अवैध रूप से विक्रय की फिराक में एक व्यक्ति से 65 पव्वे देशी शराब जब्त
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक निम्बीजोधां से गैनाणा बस स्टेंड पर पहुंच कर संदिग्ध का पीछा किया, लेकिन मुल्जिम भागने में सफल हो गया, लेकिन उसके द्वारा मौके पर छोड़े गए कट्टे में अवैध शराब बरामद की गई। भगौड़े मुल्जिम पवन भार्गव (33) पुत्र मांगीलाल भार्गव निवासी बल्दू की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने अवैध शराब ‘नूरी’ देशी शराब के 65 पव्वे जब्त करके धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस अवसर पर मौतबिरान के रूप में कांस्टेबल रामचन्द्र व रामकुमार मौजूद रहे। यह गत 3 मार्च एएसआई राजेन्द्र गिला मय जाप्ता सरकारी जीप के निम्बी जोधा से रवाना होकर गश्त करते हुए पुलिया निम्बी जोधा पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड गेनाणा के पास एक व्यक्ति सफेद रंग के कट्टे में अवैध शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है। विश्वसनीय सूचना होने से वे तत्काल बस स्टैण्ड गेनाण पहुचे तो एक शख्स सड़क के किनारे खड़ा था, जिसे कांस्टेबल रामकुमार ने देखा और बताया कि वह व्यक्ति पवन भार्गव पुत्र मांगीलाल निवासी बल्दू है। वह व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से खेतों की तरफ झाड़ियों में भाग गया। काफी तलाश करने पर भी वह मिला नहीं। उसके द्वारा मौके पर छोड़े गए सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे को चैक करने पर उस कट्टे में कुल 65 पव्वों में शराब भरी हुई थी, जिनके उपर नेवी ब्ल्यू रंग का ढक्कन लगा था। पव्वे पर नूरी देशी मदिरा लिखा हुआ था। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर एक पव्वा सेम्पल में लेकर उसे शील्ड मोहर कर मार्क ए अंकित किया तथा शेष 64 पव्वों को उसी प्लास्टिक के कट्टे डालकर शील्ड मोहर कर मार्क बी अंकित किया।उन सबकी जब्ती के साथ फरार मुलजिम पवन भार्गव के विरुद्ध जुर्म धारा 19/54 राज आबकारी में दर्ज किया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गोपालराम कर रहे हैं।