Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

हिसाब सही नहीं होने पर पांच साल में मुनीम को बदल देना चाहिए- जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, लोकसभा चुनावों को लेकर लाडनूं में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कहा कि नागौर में भाजपा का पलड़ा सबसे भारी

हिसाब सही नहीं होने पर पांच साल में मुनीम को बदल देना चाहिए- जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,

लोकसभा चुनावों को लेकर लाडनूं में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कहा कि नागौर में भाजपा का पलड़ा सबसे भारी

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लोकसभा प्रभारी एवं जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा है कि हमें भारत को विश्व की ताकत बनाना है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूत करना ही हमारा टारगेट होना चाहिए। वेे अपने नागौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान लाडनूं के करंट बालाजी मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इस बार लाडनूं क्षेत्र से भाजपा को सबसे अधिक मतों से आगे रखना है। सामने कौन आएगा, इसकी चिंता नहीं करते हुए कोई भी सामने आए, हमें केवल भाजपा को जिताने के लिए ही जुटे रहना है

जल जीवन मिशन में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, जांच होगी

उन्होंने कांग्रेस द्वारा राजस्थान के घाटे को उच्च स्तर तक पहुंचाने का जिक्र करते हुए कहा कि जनता 5 साल के लिए मुनीम या चौकीदार बनाकर भेजती है, जनता ही असली मालिक होती है। जनता को 5 साल बाद हिसाब पूछना चाहिए और हिसाब सही नहीं हो तो मुनीम बदल देना चाहिए। जलदाय मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार में राजस्थान में जन जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध पानी का कनेक्शन पहुंचाने की योजना में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया। हम उन सबकी जांच करवाएंगे। राज्य के हर परिवार को गांवों में 55 लीटर और शहर में 135 लीटर शुद्ध पानी पहुंचाएंगे। राज्य की 70 प्रतिशत जनता को पीने का पानी और खेतों में पानी देने का काम हमारी सरकार ने किया है। लाडनूं सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों यह डबल इंजिन सरकार निरन्तर काम करती रहेगी। डबल इंजिन की सरकार बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आवश्यक है।

मनमुटावों से ऊपर उठ कर काम करें

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी ज्येाति मिर्धा ने अपने सम्बोधन में यह चुनाव आने वाली पीढियों के लिए निर्णायक चुनाव होंगे। बड़े फैसलों के लिए संसद के दोनों सदनों में बहुमत की आवश्यकता रहती है और इस चुनाव से यह तय हो सकेगा। हमें छोटी-बड़ी बातों और मनमुटावों से ऊपर उठ कर इस चुनाव में काम करना है। नागौर क्षेत्र में भाजपा का पलड़ा बहुत भारी है और यह सीट निश्चित रूप से भाजपा के खाते में जाएगी। उन्होंने 19 अप्रेल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में भरपूर वोटिंग करने और हर कार्यकर्ता को मतदाताओं को जोड़ने का काम करने की जरूरत बताई। मिर्धा ने कहा कि हर कार्यकर्ता के लिए ज्योति मिर्धा मान-सम्मान का सदैव भाव रखेगी। मैं किसानों, युवाओं व महिलाओं की जिम्मेदारियों को ओढ कर जाऊंगी और उन्हें पूरा करूंगी। क्षेत्र के विकास के लिए सतत जागरूक रहूंगी।

जलदाय मंत्री को दिए गए ज्ञापन

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद के लिए है, यह चुनाव भारत के भविष्य का चुनाव है। इसके लिए सबको अपने-आपको उम्मीदवार मान कर चुनाव लड़ना होगा। जिले के संगठन प्रभारी अशोक सैनी ने इस चुनाव को भारत को महाशक्ति बनाने के लिए निर्णायक चुनाव बताया। सम्मेलन में महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, महामंत्री सुनीता वर्मा, भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, महिला मोर्चा की शहर मंडल अध्यक्ष रेणु कोचर, मीठड़ी मंडल अध्यक्ष माया स्वामी, पार्षद विजयलक्ष्मी पारीक आदि के साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही। इनके अलावा जिला उपाध्यक्ष रामाकिशन खीचड़, नाथूराम कालेरा, बुधाराम गर्वा, जगदीश पारीक, प्रभारी सुभाष गौड़, देवाराम पटेल, ईश्वर मेघवाल, केशाराम हुडा, श्यामप्रताप सिंह रूंवा, नोरतन मल रैगर, पार्षद गिरधारी इनाणियां, लूणकरण शर्मा, दिलीप टाक, मोहनसिंह चौहान, ओमसिंह मोहिल, श्याम सुन्दर गुर्जर, बाबूलाल प्रजापत, बच्छराज, अंजनी कुमार सारस्वत, पूनमचंद मोराठिया, बंशीधर सूईवाल, चम्पालाल भाटी, सरपंच गणेश चबराल, कन्हैयालाल प्रजापत, नवरतन खीचड़, दुलचंद भाटी, राजकुमार चिंडालिया, प्रेमदास कसूम्बी, मनोहरसिंह सांवराद, सीताराम आचार्य, सुरेश पारीक, मनीष राजपुरोहित, राजेन्द्र चोटिया, प्रभात वर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुन्दर पंवार ने किया। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को अंत में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपे। प्रभात वर्मा, राजेन्द्र चोटिया, सुमित्रा आर्य, अंजना शर्मा, लूणकरण शर्मा, अंजनी कुमार सारस्वत, लक्ष्मण चारण बाड़ा आदि ने पेयजल, विभाग के मनमाने बिलों आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए गए। मंत्री ने सभी का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy