राजपूत समाज की उपेक्षा पर गुस्साए दशरथ सिंह बरड़वा ने नागौर से चुनाव लड़ने का खम ठोका
जयपुर/ नागौर। राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत (बरड़वा) ने लोकसभा चुनाव नागौर क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। दशरथ सिंह बरड़वा राजनीतिक टिकट वितरण को लेकर खासे असंतुष्ट हैं। उनके अनुसार नागौर क्षेत्र में राजपूत समाज को लम्बे समय से राजनीति के हासिए पर रखा जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन राजपूतों को टिकटें देकर चुनाव लड़ाया था। लेकिन उनमें से किसी को भी जाट समाज के वोट दिलाने के लिए भाजपा का कोई भी जाट नेता आगीवाण नहीं बना, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से इन लोगों ने स्वजातीय जाट उम्मीदवारों को समर्थन प्रदान करके भाजपा को हराने में भूमिका निभाई। चुनावों के बाद भी राजपूत समाज के भाजपा नेताओं को नागौर क्षेत्र में पार्टी द्वारा कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। राज्य सरकार के किसी भी बोर्ड, समिति आदि में अध्यक्ष का पद नागौर क्षेत्र के राजपूत नेता को नहीं दिया गया। ऐसा लग रहा है कि राजपूत समाज को नागौर क्षेत्र में हासिये पर धकेला जा रहा है। बरड़वा ने ऐसी स्थिति में राजपूत समाज को अपना जमीर जागृत करने और ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। दशरथ सिंह बरड़वा ने बताया कि वे अपने समाज की उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसी कारण उन्होंने लोकसभा चुनाव में नागौर सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की ठानी है।
