लाडनूं में संत आशाराम बापू का सत्संग, छप्पनभोग, आरती का कार्यक्रम आयोजित, माणक देवी माताजी का दावा बापू सूक्ष्म शरीर में यहां मौजूद रहे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में संत आशाराम बापू का सत्संग, छप्पनभोग, आरती का कार्यक्रम आयोजित,

माणक देवी माताजी का दावा बापू सूक्ष्म शरीर में यहां मौजूद रहे

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। संत आशाराम बापू के साकार दर्शनों की घोषणा से उनके देश भर के प्रमुख शिष्य लाडनूं आए और यहां सत्संग, आशाराम बापू की आरती व छप्पनभोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां मैढ स्वर्णकार समाज भवन में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना के साथ छप्पनभोग व आरती के आयोजन के दौरान सनातन संस्कृति रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास एवं राष्ट्रीय सचिव राधे मोहन ने संत आशाराम बापू के जीवन, कार्यों, उनकी ऊर्जा, प्रभाव, सिद्धांत, उद्देश्य एवं संदेश के बारे में भक्तजनों को बताया। उनका कहना था कि आशाराम बापू सूक्ष्म शरीर के रूप में उनके बीच विराजमान हैं, उनकी आरती की गई। यहां जोरावरपुरा स्थित नारायण वाटिका में विराजित माताजी माणक देवी ने इस अवसर को 10 सालों का बड़ा चमत्कार बताया और कहा कि वे संत आशाराम बापू को अपने पास अनुभव करती हैं। उन्होंने आशाराम बापू को चमत्कारी देव की उपमा दी।

सतगुरु देव की भक्ति की 

इस अवसर पर नारायण वाटिका व स्वर्णकार भवन के अलावा प्रजापति भवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनमें वेदमंत्रों का उच्चारण, मालाओं के मनकों से शिव स्वरूप सतगुरु देव भगवान की स्मृति, दर्शन, छप्पनभोग व आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सनातन संस्कृति रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास प्रयागराज एवं राष्ट्रीय सचिव राधे मोहन यादव आजमगढ, संतश्री आशारामजी साधक संगठन के महेश कटरा अहमदाबाद, याग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक इंजीनियर महेंद्र प्रसाद यादव आजमगढ़, विनोद भाई सूरत, प्रशांत कुमार दिल्ली, लाल मोहन आजमगढ, रामजी गुप्ता आजमगढ आदि सनातन संस्कृति रक्षा दल के पदाधिकारी व सदस्यगण देश भर के सुदूर स्थानों से भक्तजन आकर शामिल हुए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements