जसवंतगढ़ में हुए निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 267 मरीजों की जांच एवं 131 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जसवंतगढ़ में हुए निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 267 मरीजों की जांच एवं 131 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। श्री सूरजमल तापड़िया मेमोरियल ट्रस्ट जसवंतगढ़ के आर्थिक सहयोग एवं जिला अंधता निवारण समिति व शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के सौजन्य से जसवंतगढ के सिया मैरिज गार्डन में लगातार 21वीं बार निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अलग-अलग 83 गांवों से आये हुये 267 मरीजों की जांच हुई एवं 131 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। शंकरा आई हॉस्पिटल विद्याधर नगर जयपुर की डॉ. प्राची, जीएनएम मुकेश व तरुण, वीसीटी ज्योति, श्यामलता व रूबी तथा कैम्प प्रभारी नरेश कुमार द्वारा शिविर में नेत्र मरीजों की जांच की गई। ऑपरेशन के लिए चयनित 131 मरीजों को जयपुर आने-जाने के साथ रहने व खाने की पूरी सुविधा भी तापड़िया ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। शिविर में जन कल्याण सेवा संगठन जसवंतगढ़ के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवायें दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements