निम्बीजोधां के आदर्श विद्या मंदिर के सभी विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड में फर्स्ट डिवीजन हासिल की, विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम रहा, छात्रा कुसुम ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

निम्बीजोधां के आदर्श विद्या मंदिर के सभी विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड में फर्स्ट डिवीजन हासिल की,

विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम रहा, छात्रा कुसुम ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। आदर्श विद्या मन्दिर षिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बी जोधां ने इस वर्ष भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं विज्ञान के परीक्षा के परिणामों में अपना परचम फहराया है। विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ विशेष बात यह रही कि यहां के सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। इस विद्यालय की छात्रा कुसुम ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर रही छात्रा श्वेता ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्र गजेन्द्र मेघवाल व छात्रा गरिमा ने 95 प्रतिषत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके समस्त तहसील क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यहां के 46 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक और 63 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने की उपलब्धि भी विद्यालय की रही है। इस विद्यालय के सभी 111 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उतीर्ण की। लाडनूं तहसील व निम्बी जोधां क्षेत्र में अव्वल परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के निदेशक राजूराम बिडियासर, प्रधानाचार्य पुखराज बिडियासर तथा व्याख्याता गोपीराम राड़, जगदीष गेणा, लालाराम घोटिया, दयानन्द राड़, पुरखाराम कलवानियां, हरचन्द एवं प्रमुख ग्रामीणजनों रामदेव रेवाड़, मल्ले मोहम्मद, आदित्य बिडियासर आदि ने अपनी खुषी प्रकट करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements