लाडनूं में ‘अनुशास्ता अभिवंदना समारोह’ आयोजित,
आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा दिवस पर समारोह पूर्वक की गई अभिवंदना
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के ‘दीक्षा कल्याण दिवस महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘अनुशास्ता अभिवन्दना समारोह’ का आयोजन अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति लाडनूँ द्वारा सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री प्रमिला कुमारी के सान्निध्य में किया गया। साध्वीश्री प्रमिला कुमारी ने सबके लिए प्रेरणा-पाथेय प्रस्तुथ किया। मुख्य वक्ता साहित्यकार प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने आचार्यश्री महाश्रमण के व्यक्तित्व और कृतित्व का उल्लेख करते हुए उनको विरल व्यक्तित्व के धनी बताया और कहा कि उनकी अभिवन्दना जितनी की जाए कम है। साध्वी आस्थाश्री ने एक कहानी के माध्यम से अपनी अभिवन्दना अर्पित की। साध्वीश्री रोहिणी प्रभा ने धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के मार्गदर्शन में आगे बढने को अपना सौभाग्य बताता। समणी नियोजिका अमल प्रज्ञा और समणी कुसुम प्रज्ञा ने भी अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती राज कोचर, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राजेंद्र खटेड़ एवं महिला मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमा मोदी ने भी अपने भाव व्यक्त किए। अणुव्रत समिति के संरक्षक शांतिलाल बैद ने प्रारम्भ में स्वागत व्यक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कन्या मण्डल के मंगलाचरण से किया गया। अणुव्रत समिति की महिलाओं ने अणुव्रत गीत के संगान किया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के मंत्री अब्दुल हमीद मोयल, बेलगाम सभा के अध्यक्ष दानमल बोथरा, शिव शंकर बोहरा, राजेश नाहटा, प्रेम बैद, पार्षद रेणु कोचर, अनीता चौरड़िया, किरण बरमेचा, मंजु बैद, राजू पगारिया, संतोष बैद, संतोष गोलछा, शालू, स्वीटी, प्रियंका एवं सभी सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संयोजन व आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती सपना भंसाली ने किया।