भूमिका व भव्या ने साइंस में टाॅपर रह साबित किया कि सरकारी स्कूल किसी से कम नहीं,
लाडनूं की केशरदेवी स्कूल में पढ रही जुड़वा बहिनें चाहती है आईएएस बनना
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। कलम कला ने पिछले समाचार में भी बताया था कि सरकारी स्कूल में पढते हुए पढाई और परीक्षा में बाजी मारना मामूली नहीं समझा जाता, लेकिन ऐसा यहां की दो जुड़वां बहिनों ने कर दिखाया है। स्थानीय केशरदेवी सठी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढने वाली दो जुड़ां बहिनों भूमिका जांगिड़ व भव्या जांगिड़ ने 12वीं बोर्ड क विज्ञान वर्ग में टाॅपर रह कर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। ललित कुमार जांगिड़ की पुत्रियों में भव्या जांगिड़ ने 12वीं विज्ञान (गणित) वर्ग में 96.40 प्रतिशत अंक ला कर स्कूल का नाम रोशन किया है और उसकी बहिन भूमिका जांगिड़ ने साइंस (बायोलॉजी) वर्ग में 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। इनकी बड़ी बहिन दिव्या जांगिड़ सुजला काॅलेज में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत है। इन दोनों बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देते हुए अपनी बड़ी बहन असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या जांगिड़ की भी महत्वपूर्ण गाइडलाईन बताई हैं। दोनों बहिनों भूमिका-भव्या भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर आईएएस का पद पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक सरकारी स्कूल में पढ कर भी आईएएस बनना भी अपने आप में विशेष उपलब्धि रहेगी।