नगरपालिका की महिला सफाईकर्मी के पति ने मचाया अपनी ससुराल में आकर उधम, लाडनूं में शांतिभंग में पुलिस ने किए कुल 5 जने गिरफ्तार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नगरपालिका की महिला सफाईकर्मी के पति ने मचाया अपनी ससुराल में आकर उधम,

लाडनूं में शांतिभंग में पुलिस ने किए कुल 5 जने गिरफ्तार

लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय पुलिस ने दो अलग श-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 5 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। नगर पालिका की महिला कार्मिक के पति ने यहां अपनी ससुराल में आकर उधम मचाया, वहीं जेसीबी को लेकर झगड़ रहे लोगों को पुलिस ने मौके से पकड़ा है।
सीआई महिराम बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को दो पक्षों के बीच जेसीबी ऑपरेटर की बात को लेकर आपस में झगड़ने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर झगड़ा करते हुए प्रेमाराम पुत्र श्रीराम, रामूराम पुत्र श्रीराम, शेराराम पुत्र गोरखाराम व रामपाल पुत्र गोरखाराम प्रजापत निवासी शिव मंदिर के पास लाडनूं को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य मामले में सुनील पुत्र शिवराज हरिजन निवासी हरिजन बस्ती बीकानेर हाल लाडनूं ने अपने ससुराल लाडनूं आकर उत्पात मचाया। सुनील की पत्नी दुर्गा धवल लाडनूं नगरपालिका में सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत है। पत्नी के घर उत्पात करते हुए पुलिस ने सुनील हरिजन को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों को कांस्टेबल अमीन खान ने उपखंड मजिस्ट्रेट लाडनूं के समक्ष पेश किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements