लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में,

केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

लाडनूं/ नागौर (kalamkala.in)। जब आदमी प्रसिद्धि प्राप्त कर लेता है, तो लोग उसके हर बयान पर नजर रखने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ लाडनूं के जाए-जन्मे सुप्रसिद्ध हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी के साथ। वे हास्य-व्यंग्य के कवि हैं और मंचों पर हर क्षेत्र पर खुला व्यंग्य करने से नहीं चूकते, लेकिन इस बार उनसे आपसी वार्ता में ही चूक हो गई और उनकी यह चूक रिकाॅर्ड हो गई। उनका यह रिकाॅर्डेड वीडिया वायरल भी हो गया। यह कोई पुराना वीडिया बताया जा रहा है, पर जब सोशल मीडिया पर आ गया तो स्वाभाविक है कि उस पर लोग हाथों-हाथ प्रतिक्रिया दें। हालांकि इसे कोई विशेष महत्व नहीं दिया गया था, लेकिन रालोपा सुप्रिमो नागौर सांसद हनुमान बेनिवालने इसे गंभीरता से लिया और उस पर अपनी कड़ी टिप्पणी लगा दी। बस इसी के साथ शुरू हो गया बवाल। बेनिवाल ने केशरदेव प्रजापति को गिरफ्तार करने की मांग तक पुलिस प्रशासन से कर डाली। हालांकि सोशल मीडिया पर केशरदेव मारवाड़ी ने अपने माफीनामे के बहुत सारे वीडियो भी अपलोड कर दिए और उनमें सारे प्रकरण का स्पष्टीकरण भी दे दिया, लेकिन बेनिवाल के समर्थक फिर भी उन्हें लगातार आड़े हाथों ले रहे हैं और तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं। हालांकि इन धमकियों को लेकर केशरदेव ने कोई एफआईआर अभी तक नहीं दी है। समूचे लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में भी हर जगह इसी की चर्चा चल रही है और सोशल मीडिया पर लोग हर पल अपडेट देखने में जुटे हैं।

उठी गिरफ्तारी की मांग

हास्य कवि केशरदेव का यह जो बयान आपसी बातचीत का आया है, वह खरनाल मेले पर आधारति है। यह विवादित बयान ने केशरदेव प्रजापत के लिए महंगा पड़ा चुका है। सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग की है। केशरदेव प्रजापत का वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रहा है। यूजर्स भी उनके बयान की बहुत निंदा कर रहे हैं और खरनाल में तेजाजी के मंदिर में आकर माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं। गौरतलब है कि नागौर जिलेे के खरनाल गांव में हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की 10वीं तिथि को तेजाजी की याद में मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। देश भर के जाट समाज की आस्था तेजीजी के प्रति है और इसी कारण केशर देव का बयान सबको बुरा लगा।

बेनिवाल ने अपनी पोस्ट में यह लिखा  

नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने केशर देव के इस वीडिया में दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,  ‘लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव प्रजापत ने खरनाल मेले पर जो अशोभनीय टिप्पणी की, उसकी हम निंदा करते हैं, हास्य के नाम पर किसी भी धार्मिक स्थल के संबंध में तथा किसान वर्ग और 36 कौम के आराध्य देवता की जन्मस्थली के संदर्भ में की गई नकारात्मक टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं है, इस प्रकार के वक्तव्य से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, इसलिए डीडवाना-कुचामन पुलिस प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेकर ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करें, जो हास्य के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतुर है।’
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:42