*जिला स्तरीय बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं की समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक आयोजित*
डीडवाना (kalamkala.in)। जिले में बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा वर्ष 2024-25 की तृतीय तिमाही दिसंबर 2024 तक की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करने एवं जिले के विकास में सहभागिता के संदर्भ में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में जिला कलक्टर सेन ने बैंकों को वार्षिक साख योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप लक्ष्य की प्राप्ति एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में लम्बित आवेदनों का त्वरित निपटान के निर्देश दिए। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु तैयार किए गए वार्षिक साख योजना का बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से अनुमोदन भी किया गया।इस दौरान बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारीगण, सीएफएल स्टॉफ सहित लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।
