लाडनूं के सदर बाजार में पैशाबघर तोड़ने की एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के सदर बाजार में पैशाबघर तोड़ने की एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज

लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सदर बाजार स्थित एकमात्र पेशाबघर को तोड़ देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मीणा ने लिखा है कि शहर के वार्ड नं. 16 में सदर बाजार में सार्वजनिक पैशाब घर काफी वर्षों से बना हुआ था। आमजन व व्यापारियों सहित सभी व्यक्त्ति सुविधा के लिए एकमात्र पेशाबघर होने के कारण इसे ही उपयोग करते थे। गत 12 मई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इस पेशाबघर को तोड़ दिया गया था तथा मलबा उसी जगह पर बिखेर दिया था। नगरपालिका के संज्ञान में आने पर अवलोकन के लिए कार्यवाहक सफाई निरीक्षक को मौके पर भेजा गया, तो उसने मौखिक रूप से बताया कि उक्त पैशाबघर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रविवार रात को तोड़ दिया गया। अत:अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जावे। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर धारा 427 आईपीसी, 3 पीडीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच थानाधिकारी महीराम विश्नोई (नि.पु.) स्वयं कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements