लाडनूं के सदर बाजार में पैशाबघर तोड़ने की एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सदर बाजार स्थित एकमात्र पेशाबघर को तोड़ देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मीणा ने लिखा है कि शहर के वार्ड नं. 16 में सदर बाजार में सार्वजनिक पैशाब घर काफी वर्षों से बना हुआ था। आमजन व व्यापारियों सहित सभी व्यक्त्ति सुविधा के लिए एकमात्र पेशाबघर होने के कारण इसे ही उपयोग करते थे। गत 12 मई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इस पेशाबघर को तोड़ दिया गया था तथा मलबा उसी जगह पर बिखेर दिया था। नगरपालिका के संज्ञान में आने पर अवलोकन के लिए कार्यवाहक सफाई निरीक्षक को मौके पर भेजा गया, तो उसने मौखिक रूप से बताया कि उक्त पैशाबघर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रविवार रात को तोड़ दिया गया। अत:अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जावे। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर धारा 427 आईपीसी, 3 पीडीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच थानाधिकारी महीराम विश्नोई (नि.पु.) स्वयं कर रहे हैं।