लाडनूं में रूडिप द्वारा महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए 14 दिवसीय शिविर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में रूडिप द्वारा महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए 14 दिवसीय शिविर

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं शहर में सीवरेज परियोजना के अंतर्गत महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए 14 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण की शुरुआत 27 मई से की गई है, जिसमें महिलाआं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण का आयोजन आरयूआईडीपी (रूडिप) के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू के निर्देशन व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद व असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन मैनेजर रामकुमार सिंघल की मौजूदगी में किया गया है। इसमें एलएंडटी से राजमिस्त्री प्रशिक्षक सिविल इंजीनियर रूपम एवं आरयूआईडीपी के सोशल सेफगार्ड नवल सिंह द्वारा इन प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। लाडनूं शहर में सीवरेज परियोजना के अंतर्गत महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त कर रही इन महिलाओं में शील कुमारी, पूजा, राधा, सिया, प्रेम व सुखदेवी शामिल हैं। इन सभी महिलाओं का राजमिस्त्री प्रशिक्षण देकर और उनको अधिक कुशल, दक्ष और हुनरमंद बनाया जा रहा है, इससे इन महिला मिस्त्रियों के सशक्तिकरण के साथ इनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और वे गुणवता पूर्ण निर्माण कार्य कर पाएंगी। उन्हें बेहतर मजदूरी के साथ उनके लिए रोजगार के नये द्वार भी खुल पाएंगे और इस प्रशिक्षण से उनकी आय में निश्चित इजाफा होगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements