लाडनूं में रूडिप द्वारा महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए 14 दिवसीय शिविर
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं शहर में सीवरेज परियोजना के अंतर्गत महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण के लिए 14 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण की शुरुआत 27 मई से की गई है, जिसमें महिलाआं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण का आयोजन आरयूआईडीपी (रूडिप) के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू के निर्देशन व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद व असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन मैनेजर रामकुमार सिंघल की मौजूदगी में किया गया है। इसमें एलएंडटी से राजमिस्त्री प्रशिक्षक सिविल इंजीनियर रूपम एवं आरयूआईडीपी के सोशल सेफगार्ड नवल सिंह द्वारा इन प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। लाडनूं शहर में सीवरेज परियोजना के अंतर्गत महिला राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त कर रही इन महिलाओं में शील कुमारी, पूजा, राधा, सिया, प्रेम व सुखदेवी शामिल हैं। इन सभी महिलाओं का राजमिस्त्री प्रशिक्षण देकर और उनको अधिक कुशल, दक्ष और हुनरमंद बनाया जा रहा है, इससे इन महिला मिस्त्रियों के सशक्तिकरण के साथ इनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और वे गुणवता पूर्ण निर्माण कार्य कर पाएंगी। उन्हें बेहतर मजदूरी के साथ उनके लिए रोजगार के नये द्वार भी खुल पाएंगे और इस प्रशिक्षण से उनकी आय में निश्चित इजाफा होगा।