पौधारोपण करके सभी सार्वजनिक जगहों पर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत, तेलियान युवा कमेटी के युवाओं ने लिया पौधों की देखभाल का संकल्प

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पौधारोपण करके सभी सार्वजनिक जगहों पर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत,

तेलियान युवा कमेटी के युवाओं ने लिया पौधों की देखभाल का संकल्प

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम जसवंतगढ़ में युवाओं ने पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। तेलियान युवा कमेटी के तत्वावधान में यह कार्यक्रम जसवंतगढ के वार्ड सं. 1 में स्थित श्री श्याम स्टेडियम में किया गया, जहां कमेटी के युवाओं ने पौधारोपण किया। आसिफ गाॅैरी ने बताया कि सभी युवाओं ने संकल्प लिया है कि वे सभी मिलकर मानसून से पहले ग्राम के सार्वजनिक स्थानों पर 200 पौधे लगाएंगे और उसकी सार-सम्भाल के लिए अलग-अलग युवाओं को कमेटी बनाई जाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कमेटी के युवाओं द्वारा पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर उनकी भी देखभाल की जा रही है। इस अवसर पर कमेटी के मुन्ना गौरी, असगर गौरी, सुभाष स्वामी, आसिफ गौरी, इमरान मलिक, आसिफ अगवान, अरबाज गजनी, गुलजार सिलावट आदि मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements