तीतरी में सो रहे व्यक्ति पर कमरे की खिड़की लांघ कर घुसे मुलजिम ने किया प्राणघातक हमला

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

तीतरी में सो रहे व्यक्ति पर कमरे की खिड़की लांघ कर घुसे मुलजिम ने किया प्राणघातक हमला

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम तीतरी में अपने ट्यूबवैल पर बने कमरे में सो रहे किसान को जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति ने कमरे की खिड़की से घुस कर लोहे के पाईप व टूंटी से हमला किया। पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है। इस मामले की पीड़ित सुरेश पुत्र भंवरलाल जाट निवासी जौचीणा तहसील जायल ने स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जून को रात्रि के लगभग 10 बजे सरहद तीतरी में स्थित अपने खेत में ट्यूबवैल के विद्युत कनेक्शन की लाईट के कमरे में वह सो रहा था। कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द था। शराब के नशे में धुत रहने वाले मुलजिम सुखदेव पुत्र सालगराम खाती निवासी तीतरी तहसील लाडनूं ने उसे जान से मारने की नियत से कमरे की खिड़की से होकर कमरे में घुस आया और लोहे के पाईप पर लगी लोहे की टूंटी से सिर में ललाट की तरफ चोट मारी। चोट लगते ही उसने जोर से हल्ला किया, तो घर के अन्दर के कमरे से उसकी पत्नी मोनिका दौड़कर आई। तब सुखदेव लोहे की पाईप की टूंटी से मारपीट कर रहा था, पत्नी ने आकर बीच-बचाव किया और पत्नी ने हल्ला मचाया, तब पास में सड़क से गुजर रहे कुंभाराम पुत्र मेघवाल निवासी जौचीणा भागकर आया। उसे देख कर मुलजिम सुखदेव मौके से भाग गया। अन्यथा, वह उन दोनों पति-पत्नी को जान से मार डालता। वह उसे जान से मारने की नियत से ही आया था, लेकिन पत्नी व कुंभाराम के आने से उसकी जान बच गयी। अन्यथा, मुलजिम सुखदेव उसे लोहे के पाइप की टूंटी से मार-मार कर उसे जान से खत्म कर देता। पुलिस ने धारा 457, 323, 341 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। घायल सुरेश का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है और मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र गिला कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements