*बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान* *मीठड़ी के सरकारी स्कूल के छात्रों ने उन्नत शिक्षण के कारण परीक्षा में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन*

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

*बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान*

*मीठड़ी के सरकारी स्कूल के छात्रों ने उन्नत शिक्षण के कारण परीक्षा में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन*

मीठड़ी मारवाड़ (चन्द्रा राम मेहरा)। उपतहसील में आरबीएसई द्वारा जारी किए गए बोर्ड कक्षा के नतीजों में एक बार फिर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी के विद्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलक्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में ‘सम्मान समारोह’ आयोजन रखा गया। संस्था प्रधान सतीश नारवाल ने बताया कि इस अवसर पर बोर्ड कक्षाओं बारहवीं व दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का घर-घर जाकर माला व साफा से सम्मान कर अभिभावकों का मुंह मीठा करवाया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम एवं अभिभावकों व शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को जाता है। बोर्ड प्रभारी व्याख्याता राजूलाल स्वामी व वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश मीणा ने जानकारी दी कि विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं के कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों नीलम मेघवाल (92.00%), निकिता, हेमलता, विद्या स्वामी, नेहा मोगा, प्रीति सैन, मोनिका, मुकेश कुमार, निकिता शर्मा, कृष्णा गुर्जर एवं विज्ञान व कृषि संकाय में उमेश, प्रियंका कुमारी व राहुल गुर्जर एवं कक्षा दशवीं में सोनिया (91.00%), मुस्कान, कुमकुम, भावना प्रजापत, मीतू, राजेश कुमार राठी ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलक्ष में इनके घर जाकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का विद्यालय के शिक्षकों ने सम्मान कर सम्मान समारोह मनाया। व्याख्याता चंद्राराम मेहरा ने बताया कि इस संस्था ने शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को वर्तमान प्रतियोगी समय के अनुसार योग्य बनाने का निरन्तर प्रयास किए गए हैं। विद्यालय में शिक्षण की मूलभूत सुविधाओं द्वारा श्रेष्ठतम तकनीक से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। यही कारण है कि बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय लगातार प्रतिवर्ष उत्कृष्ट से उत्कृष्टतम परीक्षा परिणाम देने की श्रृंखला में इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बन चुका है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य रामनिवास मेहरा, जगजीवन, मुकेश कुमार सोखल, प्रकाश व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements