अस्पताल के सामने तेज आवाज में टेप पर गाने बजाने पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां सरकारी अस्पताल के सामने अनधिकृत रूप से एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर पर तेज आवाज में टेप बजाने को लेकर पुलिस ने टेप रिकॉर्डर, स्पीकर व पेन ड्राइव जब्त किए हैं। ट्रेक्टर चालक ओमप्रकाश (35) पुत्र श्रवणराम मेघवाल निवासी गोरेड़ी को जमानत व मुचलका पर रिहा किया है। यह ट्रेक्टर निम्बी तिराहा की तरफ से आ रहा था और होस्पिटल के सामने पहुंचने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। 4 जून को गश्त पर निकली पुलिस में एचसी टोडाराम, सिपाही बाबूलाल, पन्नाराम व चालक सुरेश कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुलजिम ओमप्रकाश मेघवाल बिना परमिशन व लाईसेंस के बिना हॉस्पीटल के सामने व सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज मे टेप पर गाना बजा कर हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों के इलाज व अमन-चैन में व्यवधान पैदा करने पर जुर्म धारा 4/6 आरएनसी एक्ट की कार्रवाई की गई।